आगरे में नागरी प्रचारिणी सभा के वार्षिक अधिवेशन का सभापतित्व करना था.
2.
एक ऐसे समारोह का सभापतित्व करना, जिसमें मुझे कभी कोई रुचि नहीं रही, बिल्कुल मज़ाक की बात होगी।
3.
इस ब्रिटिश संसद में अध्यक्ष के मुख्य कृत्य (क) सभा की बैठकों का सभापतित्व करना, (ख) सम्राट् और लार्ड सभा (हाउस ऑव लार्ड् स) इत्यादि के प्रति इसके प्रवक्ता और प्रतिनिधि का काम करना और (ग) इसके अधिकारों और विशेषाधिकारों की रक्षा करना है।
4.
अतिमानवीयता व किसी को ईश्वर बनाए जाने के प्रेमचंद विरोधी हैं, इसी करण वे तुलसी जयंती से खुद को अलगाते लिखते हैं-‘ लेकिन एक ऐसे व्यक्ति का तुलसी जयंती में सभापतित्व करना, जिसने कभी उन्हें पढा नहीं और जो उनके संबंध में कही जानेवाली अतिमानवी बातों में विश्वास नहीं करता, हास्यास्पद है।